जिलाधिकारी ने सुशासन सप्ताह के सम्बन्ध में दिए दिशा-निर्देश
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विवेकानंद सभागार में जनपद में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर के मध्य मनाये जाने वाले सुशासन सप्ताह के सम्बन्ध में बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील, ब्लॉक व ग्राम पंचायतों में शिकायतों के निस्तारण के लिए शिविर लगाए जाएं। ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी वाली सेवाओं में वृद्धि की कार्रवाई की जाये। सुशासन के क्षेत्र में नवाचारों को पोर्टल पर अपलोड किया जाये। सफलता की कहानियों को पोर्टल पर अपलोड किया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?