नई चेतना 3.0 के तहत पॉक्सो पर कार्यशाला आयोजित

Dec 12, 2024 - 17:20
 0  3
नई चेतना 3.0 के तहत पॉक्सो पर कार्यशाला आयोजित

हरदोई। गुरूवार को केंद्रीय विद्यालय हरदोई में नई चेतना 3.0 के तहत पॉक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस) पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला विद्यानजलि कार्यक्रम के सहयोग से आयोजित की गई थी।

कार्यशाला में ऊर्जावान और अनुभवी स्वयंसेवक और समाधान अभियान की निदेशक सौम्या द्विवेदी ने एक इंटरैक्टिव सत्र लिया और एक आंखें खोलने वाला व्याख्यान दिया। उन्होंने पॉक्सो के महत्व और इसके प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित और संरक्षित वातावरण प्रदान करना था। 

उन्होंने बताया कि पॉक्सो एक महत्वपूर्ण कानून है, जो बच्चों को यौन अपराधों से बचाने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। सौम्या द्विवेदी द्वारा दिए गए व्याख्यान में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं आगे चलकर खुद को और दूसरों के बल एवं शोषण से बचने के लिए अपना रुझान दिखाया।

कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया। सभी ने श्रीमती द्विवेदी के व्याख्यान की प्रशंसा की और कहा कि यह कार्यशाला बहुत ही जानकारीपूर्ण और प्रेरक थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद राशिद ने श्रीमती द्विवेदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से छात्र पॉक्सो के बारे में जान पाए है और इससे उनके सोचने के नजरिये में बदलाव होगा और आवश्यकता पड़ने पर अपना बचाव कर सकेंगे, इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों में यौन अपराधों को लेकर जो भय होता है उससे निजात मिल सकेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow