डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक

Jan 14, 2025 - 17:39
 0  3
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक

बहराइच। चकबन्दी कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि आने वाले समय में ग्रामों का कार्य मानक कार्यगुजारी के अनुसार करते हुए लक्षित समय में पूर्ण करायें तथा चकवन्दी न्यायालयों में लम्बित वादों में पुराने वादों, अपील तथा निगरानी का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरुप प्राथमिकता के आधार पर करते हुए निर्णित वाद पत्रावलियों को राजस्व अभिलेखागार में संचित करें। कब्ज़ा परिवर्तन से सम्बन्धित प्रकरणों के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित अधिकारी स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर भौतिक रूप से कब्ज़ा परिवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।

बैठक के दौरान बताया गया कि जनपद बहराइच में चकबन्दी प्रक्रिया के अन्तर्गत कुल 11 ग्राम प्रचलित हैं, जिसमें ग्राम इमिलियागंज, वेलामकन, मनिकापुरकला में मा. उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश/विचाराधीन रिट से प्रभावित होने के कारण चकबन्दी कार्य बाधित है। तहसील कैसरगंज के अन्तर्गत ग्राम मीरपुरकोनिया में धारा 8 के स्तर पर पड़ताल कार्य पूर्ण हो गया है तथा जोत चकबन्दी आकार पत्र-4 की तैयार चल रही है। इसी प्रकार ग्राम मंझारा तौकली में धारा 9 के स्तर पर जोत चकबन्दी आकार पत्र 5 की तैयारी का कार्य किया जा रहा है।

इसी प्रकार तहसील महसी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बभनौटी शहर उर्फ गोलागंज, मैकूपुरवा धारा 10 के स्तर पर है, धारा १ के अन्तर्गत वादों का निस्तारण किया जा रहा है। तहसील पयागपुर के अन्तर्गत ग्राम लक्खारामपुर धारा 10 के स्तर पर है, वादों का निस्तारण किया जा रहा है। ग्राम उधरानाठकुराइन धारा 20 के स्तर पर है, जिसमें चक निर्माण का कार्य किया जा रहा है। ग्राम गांगूदेवर कब्जा परिवर्तन स्तर पर है, जिसका कब्जा परिवर्तन नियत समय माह अप्रैल से जुलाई के बीच में किया जायेगा जबकि ग्राम राजापुरगिरन्ट धारा 27 के स्तर पर है, जिसमें जोत चकबन्दी आकार पत्र 45 की तैयारी की जा रही है। 

बैठक का संचालन बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सुखेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी/उप संचालाक चकबन्दी देवेन्द्र पाल सिंह, चकबन्दी अधिकारी अशोक कुमार सिंह व रामसजीवन, सहायक चकबन्दी अधिकारी दीपेन्द्र कुमार, कौशल कुमार श्रीवास्तव, गया प्रसाद व राम कुमार वर्मा, कार्यालय के पी.के. दशरथ प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow