राष्ट्रीय लोक अदालत में 137120 राजस्व वादों का हुआ निस्तारण
बहराइच। राष्ट्रीय लोक अदालत सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निदेशानुसार आयोजित राष्ट्रीय लोक सेवा अदालत के अवसर पर राजस्व/अन्य न्यायालय द्वारा कुल 137120 वादों का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा लोक अदालत के अवसर पर राजस्व, चकबन्दी व सरफेसी एक्ट से सम्बन्धित 01-01 वाद का निस्तारण किया गया तथा स्टाम्प से सम्बन्धित 03 वादों में रू0 07 लाख 96 हज़ार 600 की धनराशि जमा करायी गयी। राष्ट्रीय लोक अदालत को अत्यधिक सफल अत्यधिक सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, बहराइच शालिनी प्रभाकर द्वारा समस्त पीठासीन अधिकारियों, विद्वान अधिवक्ताओं आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
What's Your Reaction?