डीएम ने आरओ वाटर प्लांट का किया लोकार्पण

अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा सोमवार को कलैक्ट्रेट परिसर में हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना कासिमपुर के सौजन्य से लगभग 8 लाख रूपये धनराशि के सीएसआर फण्ड से स्थापित आरओ वाटर प्लांट का लोकार्पण किया गया। उन्होंने फीता काटकर, नारियल फोड़कर पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना कर प्लांट का लोकार्पण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आरओ वाटर प्लांट से सम्पूर्ण कलैक्ट्रेट परिसर में नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कासिमपुर पावर प्लांट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शुद्ध जल स्वस्थ जीवन का आधार है, यह पहल क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, जनमानस को शुद्ध पेयजल सुनिश्चित कराने की दिशा में यह अनुकरणीय पहल स्वागत योग्य है।
हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना कासिमपुर के मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार ने बताया कि आरओ वाटर प्लांट उन्नत रिवर्स ऑस्मोसिस तकनीक से युक्त है, जो जल को हानिकारक तत्वों से मुक्त कर उच्च गुणवत्ता वाला स्वच्छ पानी प्रदान करेगा। इसका निर्माण कार्यदायी संस्था सीबीएस इंजीनियरिंग वर्क्स से कराया गया है। प्लांट की क्षमता 2000 लीटर प्रति घंटा है, निरन्तर जलापूर्ति के लिए 5000 एवं 2000 लीटर के दो ओवरहैड टैंक रखे गए हैं। उन्होंने कलैक्ट्रेट आने वाले आगंतुकों से इस सुविधा का सदुपयोग करने और जल संरक्षण में योगदान देने की अपील की।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, महाप्रबंधक एच के गुप्ता, एके सागर महाप्रबंधक प्रशासन, शशिभूषण वर्मा अधीक्षण अभियंता, एक्सईएन प्रवीन चौधरी, अधिशासी अभियंता नवीन निश्चल, एडी सूचना संदीप कुमार समेत अन्य कलैक्ट्रेट कार्मिक एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






