दीपावली पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी जारी

Oct 28, 2024 - 23:12
 0  58
दीपावली पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी जारी

अमेठी। सहायक आयुक्त खाद्य राजेश द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा दीपावली पर्व के दृष्टिगत मिलावटखोरों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। 

इसी क्रम में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बाजारशुकुल में एक प्रतिष्ठान पर लखनऊ से सप्लाई किया जा रहे तीन अलग-अलग ब्रांड के राइस ब्रान आयल का नमूना लेकर लगभग रुपए 141000 मूल्य का 1284 लीटर तेल सीज करते हुए जांच रिपोर्ट आने तक विक्रय पर रोक लगा दी है। इसके बाद जगदीशपुर में एक प्राइवेट बस द्वारा सप्लाई किये जा रहे छेने के रसगुल्ले के दो अलग-अलग मिठाई दुकानों से नमूने लिए और मिल्क का भी एक नमूना लिया गया। 

कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित प्रकाश वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी युगल किशोर, श्रीकिशुन चौहान, जावेद अख्तर और रमाशंकर पटेल शामिल रहे। सहायक आयुक्त खाद्य राजेश द्विवेदी ने अपील किया है कि मिलावट रोकने में जनता भी खाद्य सुरक्षा विभाग का सहयोग करें और यदि उसे कहीं मिलावट खोरी से संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो मोबाइल नंबर 9044086790 अथवा 8172830056 पर सूचित कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow