निस्तारण की गुणवत्ता को लेकर तय हो जवाबदेही - जिलाधिकारी
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर असंतोषजनक फीडबैक के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा विभाग व समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को एक शिकायत का गुणवत्ता के साथ न कराये जाने को लेकर प्रतिकूल प्रविष्टि देने तथा भविष्य के लिए सचेत करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को दो शिकायतों की निस्तारण आख्या की ख़राब गुणवत्ता को लेकर उन्होंने कड़ी फटकार लगायी तथा जाँचकर्ता अधिकारी एबीएसए रतन लाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
तहसील की अस्पष्ट रिपोर्ट को लेकर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी संडीला व कानून गो को कारण बताओ नोटिस जारी करने व लेखपाल को निलंबित करने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायत को लेकर उन्होंने एबीएसए मल्लावां को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत का निस्तारण गुणवत्ता के साथ न होने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी निर्धारित संख्या में प्रतिदिन निस्तारण संख्या में जाँच करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी तान्या सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?