वृंदावन में पार्किंग संचालकों की मनमानी, अवैध वसूली व अभद्रता से परेशान हुए श्रद्धालु

Jan 11, 2025 - 20:36
 0  19
वृंदावन में पार्किंग संचालकों की मनमानी, अवैध वसूली व अभद्रता से परेशान हुए श्रद्धालु

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी) । ब्रज का प्रमुख तीर्थ स्थल बांके बिहारी की नगरी में आत्म शांति एवं अपने आराध्य के चरणों में शीश नवाने के लिए हजारों की संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं। इनके वाहनों से यहां के पार्किंग संचालकों का मनमाना व्यवहार सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर पूर्व में भी वीडियो वायरल होते रहे हैं। ऐसे संचालकों के विरूद्ध अधिकारियों ने कार्रवाई की थी। उसके बाद भी पार्किंग संचालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। 

अब एक मामला पुनः सामने आया है, जिसमें पार्किंग संचालक कार खड़ी कराने पर यात्रियों से मनमाना शुल्क मांग कर रहा। इसका विरोध यात्री द्वारा किया जाता है तो उसके साथ पार्किंग संचालकों द्वारा अभद्रता की जाती है। जिससे ब्रज की छवि धूमिल हो रही है। इसकी शिकायत नगर आयुक्त से स्थानीय निवासियों ने भी की है।

रामताल रोड पर गणेश सिटी के पास सुनरख स्थित कुंज बिहारी पार्किंग एक बार फिर विवादों के घेरे में है। स्थानीय निवासी पप्पू ठाकुर ने नगर आयुक्त शशांक चौधरी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए पार्किंग संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पप्पू ठाकुर का कहना है कि इस अवैध पार्किंग में तीर्थ यात्रियों से बेइंतिहा वसूली की जा रही है जो श्रद्धालु इसका विरोध करते हैं, उनके साथ पार्किंग संचालक और उसके सहयोगी बदसलूकी और मारपीट करते हैं।

यहां तक कि कुछ घटनाओं के वीडियो पूर्व में सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। जिनसे न केवल वृंदावन की बल्कि स्थानीय प्रशासन की छवि को भी गहरा नुक़सान पहुँचा है। इस सिलसिले में पहले भी मुक़दमे दर्ज हो चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। श्रद्धालुओं को बेइज्जत करने और उन्हें नग्न कर पीटने जैसे संगीन इल्जाम पार्किंग संचालक पर लग चुके हैं। इसके बाद संबंधित पार्किंग को ब्लैकलिस्ट किया गया था, लेकिन कुछ वक्त बाद इसे दुबारा चालू कर दिया गया।

उन्होंने अपने पत्र में नगर निगम के अधिकारियों से मांग की हे कि तीर्थनगरी वृंदावन की महत्वत्ता और श्रद्धालुओं की आस्था पर इस तरह के रवैये से जो दाग लग रहे हैं उसे मिटाने के लिए को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। ताकि यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार ना हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow