पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने सीसी रोड का किया लोकार्पण

संडीला (हरदोई)। नगर की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मो0 रईस अंसारी एवं अधिशासी अधिकारी विजेता गुप्ता ने नगर के वार्ड नम्बर 25 में नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मो0 रईस अंसारी ने कहा कि नगर का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है। प्रत्येक वार्ड में सड़कों, नालियों, जल निकासी एवं स्वच्छता संबंधी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के सहयोग से नगर को एक आदर्श नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा।
अधिशासी अधिकारी विजेता गुप्ता ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि नगर पालिका प्रशासन पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कर रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा नगर की सफाई एवं सौंदर्यीकरण में सहयोग करें।
इस अवसर पर इरफान, हमीद, मो0 हसीब, मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिक फहीम मंसूरी, सफीक अहमद, बंटी एवं नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






