पीडीए जन पंचायत अंबेडकर वाहिनी के लोगों ने जन संवाद कर जानी समस्याएं

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में किशोरी नगर बिरला मंदिर स्थित हनुमान गढ़ी टीला पर मथुरा-वृंदावन महानगर बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी द्वारा पीडीए जनपंचायत में क्षेत्रीय जनसमास्याओं को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय जनसमास्याओं एवं उनके जनसंवाद में समस्या सुनी।
बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष संतोष सैनी ने बताया कि मथुरा-वृंदावन नगर निगम के वार्डों में गंदगी रहती है। कोई सफाईकर्मी नियमित काम करने नहीं आता। गलियां टूटी पड़ी है न सीवर न पानी न लाइट की व्यवस्था है और आरोप लगाया कि पार्क व स्काउट गाइड की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी ने क्षेत्रीय लोगों की समस्यायों को सुना। साथ ही कहा कि क्षेत्रीय लोगों की जनसमास्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर आन्दोलन करेगी।
अम्बेडकर वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष ओमपाल सिंह व मुकेश नेताजी ने संयुक्त रूप से कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर पीडीए को न्याय, हक और सम्मान मिलेगा।
इस मौके पर डा. राजकुमार तेरियां, जसवंत सिंह कुशवाहा, ओम प्रकाश, जमुना प्रसाद सैनी, श्याम सुंदर सैनी, रुप शर्मा, सन्दीप वार्ष्णेय, रिहान खान, राजगब्बर, श्यामलाल सैनी, गोविंद सैनी, सुखदेव सैनी, रामदयाल सैनी आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






