मथुरा में दशकों बाद गन्ना तुलाई को लगाया गया कांटा
मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी) । दशकों बाद मथुरा में गन्ना तुलाई को कांटा लगा है। किसानों से अपील की गई कि वह अपना गन्ना काटों पर लाएं। कोल्हू, जूस या गोशाला में गन्ना न भेजें। छाता सुगर मिल को चालू किये जाने की प्रक्रिया के तहत किसानों को गन्ना की खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है और क्षेत्र में गन्ना की खेती को बढावा दिया जा रहा है।
जिला गन्ना अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने अवगत कराया है कि वर्तमान पेराई सत्र में जनपद मथुरा के गन्ना कृषकों को गन्ना आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 08 जनवरी को त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड चीनी इकाई साबितगढ़ जनपद बुलंदशहर द्वारा जनपद में दो क्रय केन्द्रों बाघर्रा एवं मिलगेट छाता ऐट कामर पर कांटा स्थापित कर दिया गया है। दोनों कय केन्द्रों पर अतिशीघ्र तौल कार्य (गन्ना आपूर्ति) चालू कर दी जायेगी।
जनपद मथुरा के समस्त गन्ना उत्पादक कृषकों से अनुरोध है कि अपने बेसिक सट्टे, बेसिक कोटे के आधार पर निर्धारित कैलेंडर में लगी हुयी पर्ची गन्ना आपूर्ति ई टिकट के अनुसार करेेंगे। अपनी समस्या का त्वरित गति से समाधान करा लें। कृषक अपने मोबाइल नंबर से एसएमएस पर्ची नम्बर दिखाकर गन्ना तौल करायेंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि चीनी मिल साबितगढ़ के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान कोल्हू, जूस, गौशाला आदि में गन्ना आपूर्ति न करें।
What's Your Reaction?