जीएलए विश्वविद्यालय के कुलपति बने प्रो. अनूप गुप्ता
मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी) । जीएलए विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. अनूप गुप्ता को प्रोन्नत कर कुलपति बनाया गया है। उन्हें कुलपति बनाए जाने की खबर मिलते ही प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रो. अनूप गुप्ता कोई नया चेहरा और नया नाम नहीं है। वह जीएलए विश्वविद्यालय के परिवार से कई वर्षों से जुड़े हुए हैं। उनके संपर्क में आने वाला व्यक्ति हमेशा के लिए उनका हो जाता है। उनका मधुर व्यवहार और आत्मीयता ही सबसे बड़ी चुंबक है। इसी चुंबक के सहारे सभी लोग उनके हो जाते हैं।
कुलपति का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने बताया कि वह जीएलए विश्वविद्यालय से पिछले 27 वर्षों से नजदीक से परिचित हैं। आज जीएलए विश्वविद्यालय निश्चित तौर पर भारतीय पटल पर शैक्षणिक गुणवत्ता के रूप में सराहा जाता है। यहां के छात्र आज विदेशों में भी विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं।
प्रो. गुप्ता ने कहा कि हम सजग है कि निजी क्षेत्र में बढ़ती हुई विश्वविद्यालयों की संख्या में हम खो न जायें। इस विश्वविद्यालय के परिसर में धीरे-धीरे नई संस्कृतियों का निर्माण किया जायेगा, जिसकी अपेक्षा सभी माता-पिता करते हैं। आगामी वर्षों की सभी रूपरेखाएं निर्माण कर ली गयी है, जिन्हें प्रतिवर्ष पूरी तरह सफलतापूर्वक पूरा किया जायेगा।
कुलपति प्रो. गुप्ता को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, सीईओ नीरज अग्रवाल, सीएफओ विवेक अग्रवाल, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, डीन, एसोसिएट डीन सहित विश्वविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि जीएलए विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और रोजगार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कदम आज किसी से छिपे नहीं हैं। इसका सीधा सा कारण यह है कि प्रबन्ध तंत्र द्वारा सही व्यक्ति का चुनाव और जीएलए परिवार में 2000 से भी ज्यादा टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की उपलब्धता और उसमें भी आईआईटी, एनआईआईटी, एनआईटी, एमएनआईटी, बीएचयू, एएमयू व अन्य कई अतिविशिष्ट संस्थानों में रहे प्रोफेसर्स, एसोसिएट प्रोफेसर्स का भारी संख्या में विभिन्न पदों पर कार्यभार संभालना।
What's Your Reaction?