मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 181 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
अमेठी। उत्तर प्रदेश शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार जनपद के यशोदा देवी बालिका इण्टर कालेज, भेटुआ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 181 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि आज 04 विकास खण्डों क्रमशः अमेठी, भेटुआ, भादर व संग्रामपुर में 181 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया, जिसमें 157 हिन्दू तथा 24 मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा नवविवाहित जोड़ों को उपहार सामग्री व विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर ब्लॉक जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, डीसी मनरेगा शेर बहादुर, बीएसए संजय तिवारी, प्रमुख कल्लन देवी, भेटुआ ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ल व अमेठी विधायक प्रतिनिधि अनिल प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?