रक्तदान करने से शरीर में किसी भी तरह की कमजोरी नहीं होती - डॉ0 आरके मिश्रा

सुल्तानपुर। शियाने हैदर-ए-कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से 26 फरवरी को माह- ए-रमज़ान को देखते हुए रक्तदान का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के युवाओ ने रक्तदान किया।
रक्तादान करने वालों में अली रज़ा, एडवोकेट हाई कोर्ट ताहिर अब्बास, अली नवाज़, जैनुल आबदीन, नज़र अब्बास, मौलना फ़क़ी हैदर, फरमान हैदर तथा अली अब्बास ने रक्तदान किया।
संस्था द्वारा समाज के जरूरतमंदो के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए गणमान्य लोगों ने कहा कि शियाने हैदरे कर्रार वेलफेयर एसोशिएशन पिछले लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में, आर्थिक रूप से कमजोरों के उत्थान के क्षेत्र में बहुत काम किया है और लगातार अपनी संस्था द्वारा समाज के हितार्थ किये जाने वाले कार्यों की गति बढा़ई जा रही है जो सराहना योग्य है।
प्रभारी ब्लडबैंक डॉ0 आरके मिश्रा ने संस्था के जिम्मेदारों का उत्साह बढा़ते हुए कहा कि आप सभी का काम बेहद प्रशंसनीय है। उन्होंने रक्तदानियों का हौसला बढाते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नही होती, हर स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।
इस मौके पर शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष अलमदार हुसैन, डाक्टर मोहतशम रज़ा, फज़ल रिज़वी, मो0 मेहंदी सफदर अब्बास, अकबर रज़ा, इमरान, नायब हैदर, ज़फर हसनैन, दिलशाद हुसैन, हैदर नक़वी के अलावा संस्था के तमाम नौजवान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






