सुशासन दिवस पर विजेताओं को किया गया सम्मानित

Dec 25, 2024 - 20:13
 0  7
सुशासन दिवस पर विजेताओं को किया गया सम्मानित

अलीगढ। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्म दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्वासुमन अर्पित किए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण के साथ ही देश की प्रगति, आर्थिक तरक्की एवं सुशासन को दर्शाती लघु फ़िल्म भी दिखाई गई। प्रधानाचार्या अर्चना फौजदार ने जिला पंचायत अध्यक्ष, पीडी डीआरडीए भाल चंद त्रिपाठी ने एमएलसी डॉ0 मानवेंद्र प्रताप सिंह एवं डीआईओएस सर्वदानन्द ने सीडीओ प्रखर कुमार सिंह का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 18 दिसंबर से 25 दिसंबर के मध्य अटल जी एवं सुशासन विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता और युवा छात्र-छात्राओं के लिए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला स्तर किया गया। अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए।

जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि आज का दिन सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक है। आज ही के दिन देश को नई दिशा देने वाले महापुरूष का जन्म हुआ था। उन्हांेने एकता, समानता और सभी को शिक्षा, महिला सशक्तीकरण की दिशा में कार्य करते हुए हिन्दी भाषा का परचम दूर देश मंे लहराया। एमएलसी डा0 मानवेंद्र प्रताप सिंह ने अटल जी के व्यक्तित्व एवं राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हेांने उन्होंने सुशासन देते हुए बिना किसी लोभ-लालच के देश का विकास किया। उन्होंने स्वर्णिम चर्तुभुज योजना, नदियों के जल संरक्षण जैसी विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्वेय अटल जी एक दूर दृष्टा, युगदृष्टा और विश्व विजेता थे।

सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने कहा कि सुशासन सप्ताह सिर्फ सुशासन सप्ताह ही न रहे बल्कि इसके लिए हम सभी को अपने आप की कार्यशैली में सकारात्मक दिशा में बदलाव की ओर ले जाना है। प्रत्येक कर्मचारी जो जिस पटल पर है अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूरा करें। अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ ही कर्तव्यबोध भी होना चाहिए।

कार्यक्रम में एमएड विद्यार्थी प्रभाकर मिश्रा ने अपनी मधुर वाणी से सरस्वती वंदना की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जब-जब समाज सोया है तो कवियों ने ऊर्जा भरकर फैले अंधकार को दूर किया है। पुरस्कार की श्रेखला में निबंध प्रतियोगिता में प्राची के.एम.बी. इंटर कॉलेज, अतरौली को प्रथम, वंशराज सिंह ब्रिलिंएंट पब्लिक स्कूल को द्वितीय, ज्योति शर्मा पटेल स्मारक इंटर कॉलेज जट्टारी को तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में ऐश्वर्या गिरि राजकीय महाविद्यालय, खैर को प्रथम, प्राची भारद्वाज वीरांगना अवतीबाई राजकीय महाविद्यालय, अतरौली ने द्वितीय, मोनिका माहेश्वरी मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय, गभाना ने तृतीय, एकल काव्य पाठ में प्रभाकर मिश्रा, धर्मसमाज महाविद्यालय ने प्रथम, प्रिया यादव जे.एल.एन. महाविद्यालय एटा को द्वितीय, शिवकुमार, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर जनप्रतिनिधियों ने पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow