100 दिवसीय सघन टीबी अभियान को लेकर सभी सीएचसी पर समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित

Dec 30, 2024 - 21:02
 0  4
100 दिवसीय सघन टीबी अभियान को लेकर सभी सीएचसी पर समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित

अमेठी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान को लेकर आज  जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संबंधित अधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित हुई।

बैठक में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के अंतर्गत जनपद में टीबी मरीजों को खोजने, उनके समुचित इलाज तथा जन जागरूकता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई एवं आपसी समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में कार्य करने को लेकर चर्चा की गई। 

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाकर टीबी मरीजों को खोजने, उनकी जांच करने तथा उनका समुचित इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके क्रम में जनपद में अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow