15 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग एवं माटीकला प्रदर्शनी का हुआ समापन
अलीगढ़। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के तत्वाधान में आयोजित 15 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग एवं माटीकला प्रदर्शनी का नुमाइश मैदान स्थित शिल्पग्राम में समापन समारोह आयोजित कर ग्रामोद्योगियों एवं हस्तकला शिल्पियों को प्रशस्ति पत्र एवं समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय निदेशक इग्नू डा0 अजयवर्धन आचार्य, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार एवं परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
क्षेत्रीय निदेशक इग्नू डा0 अजयवर्धन आचार्य ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से निश्चित ही ग्रामोद्योगियों एवं हस्तकला के कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा देश हमेशा से ही हस्तकला के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और अब शासकीय योजनाओं के माध्यम से इनको विश्व पटल पर पहचान मिल रही है।
सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामोद्योगियों, हस्त कला व माटीकला के कारीगरों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामोद्योगियों से आव्हान किया कि शासकीय योजनाओं का लाभ लेते हुए बाजार की मांग के अनुरूप अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के उत्पाद तैयार करें ताकि आपके उत्पादों का उचित मूल्य मिले और आय में वृद्धि हो सके।
परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने जिला प्रशासन का मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के सफल आयोजन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग के कारण ही प्रदर्शनी में ग्रामोद्योगियों को निःशुल्क दुकानें उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने सूचना विभाग एवं मीडिया बन्धुओं का प्रदर्शनी के प्रचार-प्रसार में सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वृहद प्रचार-प्रसार से प्रदर्शनी में आमजन की खासी सहभागिता रही। आमजन से लेकर अधिकारियों ने प्रदर्शनी में गुणवत्तायुक्त उत्पादों की खरीददारी कर ग्रामोद्योगियों का प्रोत्साहन किया।
इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी एटा अशोक सिंह, खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी कासगंज राकेश सिंह यादव, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक आर0एस0 भदौरिया समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अन्त में परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने सभी अतिथियों, ग्रामोद्योगियों एवं हस्तशिल्पियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रदर्शनी का समापन किया।
What's Your Reaction?