7 करोड़ रुपए की एफडी का घोटाला, बैंक पैसे देने में कर रहा आनाकानी

Dec 28, 2024 - 16:59
 0  6
7 करोड़ रुपए की एफडी का घोटाला, बैंक पैसे देने में कर रहा आनाकानी

मथुरा। जनपद के थाना वृन्दावन कोतवाली में 7 करोड़ के घोटाले का एक मामला सामने आया है, एक व्यक्ति द्वारा वृंदावन की 3 बैंक और एक फरीदाबाद की बैंक पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।


वृन्दावन के आश्रम विहार कॉलोनी निवासी विश्वामित्र भारती द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया कि उसने वृंदावन की तीन बैंक और फरीदाबाद की एक बैंक में 7 करोड़ रुपए की एफडी कराई थी, जिनकी रसीदें भी उनके पास मौजूद है, अब वह बैंक द्वारा रुपए देने में टालमटोल की जा रही है।

पुलिस में दर्ज शिकायत में विश्वामित्र भारती द्वारा कहा गया कि उनके द्वारा दिल्ली  में अपना एक मकान बेचा गया था, जिसकी एवज में उनको 7 करोड़ रुपए मिले जिसकी उन्होंने एचडीएफसी बैंक वृंदावन, सेक्टर 29 फरीदाबाद ब्रांच के अलावा वृन्दावन की एक्सिस बैंक और इंडियन बैंक में जमा कराए।

रुपए दिलाने की मांग करते हुए मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे से विश्वामित्र भारती द्वारा गुहार लगाई है, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे द्वारा तत्काल वृंदावन कोतवाली को इस मामले मै मामला दर्ज कर जांच के आदेश जारी कर दिए, जिस पर वृंदावन कोतवाली पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow