आकांक्षी विकास खण्ड हुज़ूरपुर में आयोजित हुआ मेगा शिविर

Nov 29, 2024 - 22:54
 0  3
आकांक्षी विकास खण्ड हुज़ूरपुर में आयोजित हुआ मेगा शिविर

बहराइच। महिला कल्याण सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रति महिलाओं में जनजागरूकता के उद्देश्य से आकांक्षी विकास खण्ड मुख्यालय हुज़ूरपुर में महिला आयोग की सदस्य अंजु प्रजापति की अध्यक्षता में महिला कल्याण, समाज कल्याण, श्रम एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मेगा शिविर का आयोजन किया गया। सदस्य प्रजापति ने मेगा कैम्प में लगाये गये स्टालों का निरीक्षण करते हुए बाल विकास विभाग पुष्टाहार के स्टाल के निरीक्षण के दौरान गर्भवती महिलाओं आशा देवी, आरती, राजवन्ती, गुड़िया व संगीता की गोद भराई की तथा पल्लवी, रंजीत, साक्षी, अल्तमस व असद रजा को अन्न प्रासन्न कराया। 

शिविर को सम्बोधित करते हुए सदस्य ने महिलाओं का आहवान किया कि बाल विकास, महिला कल्याण, समाज कल्याण, श्रम विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायती राज, ग्राम्य विकास एवं स्वास्थ्य इत्यादि विभागों द्वारा महिलाओं एवं बालिका कल्याणार्थ संचालित योजनाआसें एवं कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठायें। शिविर के माध्यम से मौजूद महिलाओं को विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। 

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, बाल विकास परियोजना अधिकारी विमल कुमार सिंह, एडीओ पंचायत, एडीओ आईएसबी सहित अन्य स्टाफ तथा बड़ी संख्या में आंगनबाडी कार्यकत्री तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow