ओपन स्टेट आमंत्रण पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अमेठी। खेल निदेशालय के निर्देशानुसार वर्ष 2024-25 में ओपन स्टेट आमंत्रण पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का जनपद के डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्र ने उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
उप क्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि प्रथम दिन पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता दो टीमों (टीम-ए तथा टीम-बी) के मध्य खेला गया, जिसमें मऊ जनपद ने 5-0 से अमेठी जनपद तथा गाजीपुर जनपद ने 1-0 से गोरखपुर जनपद को हराया। इस दौरान उ0प्र0 फुटबाल संघ के प्रतियोगिता पर्यवेक्षक एम0एस0 वेग उपस्थित रहे तथा उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद एवं मो0 मोसर्रफ खॉ ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया व प्रतियोगिता के आयोजन में निर्णायक के रूप में जैशल, आकिब, अमूल, नवनीत, हाजी मनव्वल, रवि शर्मा, आयुब शाह, रजा उल्ला ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।
उन्होंने बताया कि पॉच दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल मैच 22 फरवरी 2025 को खेला जायेगा तथा उक्त प्रतियोगिता में खेल विभाग अमेठी के कनिष्ठ सहायक शिव कुमार मौर्य एवं प्रशिक्षक मो0 नदीम, मो0 आरिफ, लबली तिवारी ने उपस्थित रहकर प्रतियोगिता के आयोजन में अमूल्य योगदान दिया।
What's Your Reaction?






