सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आयोजित हुई बैठक

अमेठी। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दिनेश मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने हेतु बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों में उनके आश्रितों के भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा,पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान तथा व अन्य प्रकार की शिकायतों के प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अमेठी व अन्य संबंधित मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






