केएमयू: स्काउट गाइड एवं सर्वाेत्तम कैडेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

Dec 28, 2024 - 21:31
 0  34
केएमयू: स्काउट गाइड एवं सर्वाेत्तम कैडेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। केएमयू में संचालित स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की जनपदीय सर्वाेत्तम कैडेट प्रतियोगिता 2024-25 का समापन हो गया। इस बीच कई गतिविधियां कराई गई, जिसमें मथुरा के 25 विद्यालयों की टीमो ने प्रतिभाग किया। इस शिविर में शामिल कैडेट को स्काउट की महत्वपूर्ण प्रतियोगिताएं कराई गई। इसमें मुख्य आकर्षण सुन्दर-सुन्दर टैंट व कैंप फायर रहा। समापन सत्र के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के नेता और एमएलसी ठा. ओम प्रकाश सिंह, संघ के विभाग प्रचारक अरूण पांचजन्य, केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी, संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा,  राजेश शर्मा राष्ट्रीय आयुक्त स्काउट गाइड, रविंद्र सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक रहे। अतिथियों का स्वागत डॉक्टर कमल कौशिक ने स्मृति चिन्ह देकर किया।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए स्काउट गाइड की महत्वता को बताया। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों में टीम भावना से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है तथा आपात स्थिति में देश प्रदेश एवं परिवार की सहायता कम संसाधनों में कैसे की जा सकती है इसका बेहतरीन उदाहरण है। 

जैन इंटर कॉलेज चौरासी मथुरा, नगर पालिका इंटर कॉलेज कोसी, राधा माधव इंटर कॉलेज सतोहा, गांधी इंटर कॉलेज, बाजना इंटर कॉलेज, गुरु कार्ष्णि इंटर कॉलेज, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज गोकुल, राधा बिहारी कॉलेज बरसाना, सुभाष इंटर कॉलेज मथुरा, विद्यापीठ इंटर कॉलेज वृंदावन,रामकली देवी इंटर कॉलेज, ब्रज कृषक इंटर कॉलेज टेंटीगांव, सर्वाेदय इंटर कॉलेज, सेठ प्रेमसुखदास इंटर कॉलेज, श्री कृष्णा स्वतंत्र दल,दुर्गेश इंटर कॉलेज अकबरपुर, राजकीय विद्यालय धघेटा के छात्र/ छात्राओ ने प्रतिभाग किया। 

तंबू निर्माण में किशोरी रमन कन्या इंटर कॉलेज को प्रथम, आर्य समाज इंटर को कन्या इंटर कॉलेज को द्वितीय स्थान दिया गया। लड़कों में श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज को प्रथम, मीनार प्रतियोगिता में राधा राम माधव इंटर कॉलेज सतौह को प्रथम, जैन 84 इंटर कॉलेज को द्वितीय पुरस्कार दिया गया, गाइड संपर्क में राधा माधव इंटर कॉलेज सातवा को प्रथम, सुभाष इंटर कॉलेज को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया, जिसमें निर्णायक मंडल में, दया शंकर शर्मा लीडर ट्रेनर, कैलाश कौशिक कुमार कौशिक, प्रमोद कुमार विधायक मंडल में शामिल रहे। 

प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में आज वर्दी, ड्रिल मार्च, मीनार, गाँठे, तंबू निर्माण इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोगित की गयी जिसमे सभी प्रतिभागी विद्यालयो से आये स्कॉउट एवम गाइड ने सुंदर, मनमोहक प्रस्तुति देकर आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया। जिन विद्यालयों के बच्चों ने स्काउट में प्रतिभा किया सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्रों ने बैलकम तालियों से उत्साहवर्धन करते रहे। 

कार्यक्रम के समापन अवसर केएमयू के रजिस्ट्रार पूरन सिंह, संयोजक निरंजन सिंह सोलंकी, जोगेंद्र सिंह सचिव, डॉक्टर शालिनी अग्रवाल अखिलेश यादव, निखिल अग्रवाल, मनवीर सिंह, गोवर्धन दास गुप्ता मीडिया प्रमुख,अंजना शर्मा हरिओम गुप्ता, प्रेमा पानू, रीना सिंह, गुरु प्यारी सत्संगी, पुष्पेंद्र सिंह चौधरी कृष्ण, वीर सिंह सोलंकी, गुंजन चौबे, अनुपम गुप्ता, स्काउट के जिला मीडिया प्रभारी गोवर्धनदास गुप्ता सहित स्काउट के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow