जिलाधिकारी के निर्देशन में सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने आश्रम को कराया कब्जा मुक्त
मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मथुरा में चार्ज संभालते ही अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। उनके तेवर दिखाते ही भूमाफियाओं में भगदड़ मच गई है। तीन दिन पूर्व प्रमुखता से दिखाई गई खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार को कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ वृंदावन में आश्रम पर हुए कब्जे को मुक्त कराया। जिलाधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही को देखते हुए वृंदावन के भूमाफियाओं में हलचल शुरू हो गई है, तो वहीं वृंदावन की जनता ने जिलाधिकारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
वहीं पीड़ित ने भी मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमें तो यह उम्मीद ही नहीं थी कि कभी हमारे आश्रम का कब्जा हटेगा मगर जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट साहब से मिलने के बाद हमें विश्वास ही नहीं पूर्ण उम्मीद हो गई थी कि अब हमारा आश्रम इन दबंग लोगों से मुक्त हो जाएगा। पीड़ित ने कहा कि आज सुबह ही हम जिलाधिकारी से मिले थे और जिलाधिकारी तत्काल कार्यवाही करते हुए शाम को ही आश्रम को कब्जा मुक्त करा दिया।
वहीं मीडिया से बात करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में आज हमारे द्वारा कब्जा मुक्त की कार्यवाही की गई है, जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा आश्रम के बाहर लकड़ी का फर्नीचर लगाकर शटर को बंद कर दिया था। हमारे द्वारा फर्नीचर को हटवा कर आश्रम की शटर को खुलवा दिया गया है।
What's Your Reaction?