जनपद में धान की फसल का उत्पादन जानने को लेकर डीएम ने कराई क्राप कटिंग
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने तहसील गौरीगंज अंतर्गत ग्राम माधवपुर में जनपद में धान की फसल के उत्पादन जानने को लेकर क्रॉप कटिंग कराई। इस दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व व कृषि विभाग की टीम के साथ किसान कामता प्रसाद त्रिपाठी, गया प्रसाद, कमलेश व फूलचंद के खेत पर पहुंचकर अपने सामने 43.03 स्क्वायर मीटर धान की फसल की क्राप कटिंग कराई तथा धान पिटवाकर उसका तौल भी कराया गया, जोकि क्रमशः 20.500 किग्रा, 22.26 किग्रा, 20.91 किग्रा तथा 21.600 किग्रा निकला।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्राप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसान भाईयों से सीधा संवाद स्थापित किया और अपने नजदीक के क्रय केन्द्र पर धान बेचने हेतु किसानों से अपील भी की।
उन्होंने कहा कि सरकारी धान क्रय केन्द्र पर किसान भाई धान बेचे ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। जिलाधिकारी ने इस दौरान किसान भाईयों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने नजदीक के गौशाला पर पराली को ले जाएं और वहां से गोबर की खाद लाकर अपने खेतों में डाले ताकि उनके खेतों की उर्वरक क्षमता भी बढ़े ताकि अन्न उत्पादन में गुणात्मक सुधार हो सके।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार, तहसीलदार गौरीगंज नरेंद्र यादव, सहायक सांख्यिकी अधिकारी भूलेख भूपेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के डीसी अरविंद सिंह, कृषि विभाग के अधिकारी सहित राजस्व विभाग की टीम व किसान भाई मौजूद रहे।
What's Your Reaction?