जनपद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाई गई
अमेठी। शासन के निर्देशानुसार गुरूवार को जनपद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में गरिमामय ढंग से व भव्यता पूर्ण मनाई गई। इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन कर नेताजी के विचारों को विभिन्न वक्ताओं द्वारा व्यक्त किया गया एवं उनके आदर्श पर चलने की प्रेरणा ली गई।
इसके साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के ग्राउंड में सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी स्टेट होल्डर्स विभागों की उपस्थिति में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा एक वृहद मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नवोदय विद्यालय, एस0जे0एस0 स्कूल, संस्कार ग्लोबल स्कूल, एमजेएस स्कूल व आरआरपीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स, एनएनएस, सेपियन स्कूल के स्काउट गाइड के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश कुमार द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह, प्राचार्य नवोदय विद्यालय उपस्थित रहे। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा हेलमेट वितरित किया गया।
जनपद स्तर पर कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के सभी 702 विद्यालयों तथा 65 महाविद्यालयों के कुल 88675 बच्चों ने अपने-अपने विद्यालयों में मानव श्रृंखला बनाते हुए यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध, भाषण, चित्रकला, पोस्टर, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही सभी विद्यालयों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती भव्यता पूर्ण ढंग से मनाई गई।
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, सात्विक श्रीवास्तव, प्रीति तिवारी, राम केवल त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?