जिला सैनिक बंधु समिति की हुई बैठक

हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व व वर्तमान सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाये। पूर्व सैनिको ने भी अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने उनके नियमानुसार निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला सैनिक समिति की नियमित अंतराल पर बैठक की जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओपी मिश्रा तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी व पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






