जिलाधिकारी कार्यालय के दरवाजे पेंशनरों के लिए हमेशा खुले - जिलाधिकारी
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को रसखान प्रेक्षागृह में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन तीन वरिष्ठतम पेंशनरों व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशनर्स के चिकत्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान का सरलीकरण किया जाये। पंडित दीन दयाल उपाध्याय कार्ड धारकों का निजी अस्पतालों में इलाज सुनिश्चित किया जाये। पेंशन बनाने में अनावश्यक देरी न की जाये। जीपीएफ का भुगतान करने में देरी न की जाये। पेंशन देने में भ्रष्टाचार के मामले प्रमाण मिलने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाये। बैंक और चिकित्सालयों में पेंशनरों के लिए एक काउंटर बनाया जाये।
कार्यक्रम में पेंशनरों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके तत्काल निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। शाहाबाद के एक लेखपाल बाबूराम की पेंशन में करीब ढाई साल की देरी पर उन्होंने जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पेंशनर्स जिलाधिकारी के स्वयं पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होने पर अभिभूत हुए।
जिलाधिकारी ने तीन सबसे वयोवृद्ध पेंशनरों को साल उढ़ाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने अन्त में कहा कि सभी विभागों में पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। जिलाधिकारी कार्यालय के दरवाजे पेंशनरों के लिए हमेशा खुले हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग द्विवेदी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?