जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई ‘जिला आजीविका मिशन-क्रियान्वयन व अनुश्रवण समिति’ की बैठक

आजमगढ़। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत ‘जिला आजीविका मिशन-क्रियान्वयन व अनुश्रवण समिति’ की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में आजीविका मिशन से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं यथा-योजना की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, समूह गठन, समूहों के बैंक खाता खुलवाने, समूह का स्टार्टअप, आरवएफ०, सी०आई०एफ० तथा सी०सी०एल० की प्रगति की समीक्षा की गयी। ओ०डी०ओवपीव उत्पादों के निम्माण एवं वितरण के सम्बन्ध में विकासखण्ड रानी की सराय में ब्लैक पॉटरी से संबंधित कामन फैसिलिटी सेन्टर स्थापित किये जाने की प्रगति पर चर्चा की गयी, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित ग्राम पंचायतों के समूह सदस्यों को जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द के माध्यम से प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हुए टूल किट दिया जाये, जिससे सी०एफ०सी० स्थापित करने तक यह समूह सदस्य ब्लैक पॉटरी के क्षेत्र कुशलता प्राप्त कर ले।
जिलाधिकारी द्वारा लखपति महिला कार्यक्रम में सदस्यों को लखपति बनाने में समस्त सम्बन्धित विभागों से कन्वर्जेन्स के माध्यम से अनुश्रवण किये जाने हेतु उपायुक्त (स्वतः रोजगार) को निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त विद्युत सखी की प्रगति, टेक होम राशन की परियोजना की समीक्षा के साथ-साथ समस्त सरकारी संस्थानों में प्रेरणा कैन्टीन खोले जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, उपायुक्त उद्योग एसएस रावत, डीसी एनआरएलएम विजय यादव, डीसी मनरेगा, सहायक निदेशक सेवायोजन, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






