जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैंक प्रतिनिधियों की बैठक

Dec 27, 2024 - 21:50
 0  3
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैंक प्रतिनिधियों की बैठक

हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों की बैठक हुई। 

जिलाधिकारी ने कहा कि रोजगारपरक योजनाओं में पात्रों को ऋण देने में विलम्ब न किया जाये। बैकों में पहुँचने वाले लाभार्थियों का पूरा सहयोग किया जाये। फाइलों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये। ग्रामों में वित्तीय जागरूकता के लिए कैम्प लगाए जाएं। मत्स्य पालकों व पशुपालकों के केसीसी लोन से सम्बंधित प्रकरणों के भारी संख्या में लंबित होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी। 

उन्होंने आगे कहा कि स्वयं सहायता समूहों को ऋण आवेदनों को लंबित न रखा जाये। सीडी रेशियो में सुधार के लिए विशेष प्रयास किये जाएं। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का सीडी रेशियो ख़राब होने पर उन्होंने नाराजगी जतायी। उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देश दिए कि रोजगारपरक योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। 

विधायक सवायजपुर ने कुछ प्रकरण बैठक में रखे जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए। माननीय विधायक ने कहा कि रोजगारपरक योजनाओं से सम्बंधित ऋण आवेदनों को तेजी से निस्तारित कराया जाये। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow