श्रीकृष्ण गुरुकुल शिक्षा यात्रा मथुरा से उज्जैन 2025 के चित्र का मथुरा में हुआ विमोचन

Dec 27, 2024 - 21:53
 0  15
श्रीकृष्ण गुरुकुल शिक्षा यात्रा मथुरा से उज्जैन 2025 के चित्र का मथुरा में हुआ विमोचन

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ संबंध धर्म यात्रा महासंघ आगामी वर्ष 2025 में श्रीकृष्ण की गुरुकुल शिक्षा यात्रा निकलेगा। इस पर चर्चा हेतु शुक्रवार मथुरा में उज्जैन मध्य प्रदेश से आए राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयागनाथ चतुर्वेदी को साथ मिलकर तीर्थ पुरोहित महासंघ के ब्रजप्रांत पदाधिकारीगणों के साथ विचार-विमर्श बैठक कर आगामी होने वाली यात्रा के चित्र का विमोचन किया।

ब्रजमंडल महामंत्री पंडित यज्ञदत्त शास्त्री ने बताया कि ब्रजप्रांत के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री का पटका उड़ाकर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि एक बहुत बृहद बैठक 9 नवम्बर 2024 को होनी थी, जो किन्ही कारणों से नहीं हो सकी इसलिए आज यह बैठक सूक्ष्म में की गई, जिसमें यह निर्णय हुआ कि आगामी बैठक प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में सभी का आना है वहीं इस यात्रा को अंतिम रूप दिया जाएगा।

इस अवसर पर तीर्थपुरोहित महासंघ अध्यक्ष लालजीभाई शास्त्री, महामंत्री पंडित अमित भारद्वाज, कोषाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी बॉबी, ब्रजमंडल अध्यक्ष मुरारी लाल, उपाध्यक्ष महामंत्री अजय चतुर्वेदी, ब्रजमंडल कोषाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी, सहमहामंत्री गोपाल चतुर्वेदी, लोकेश चतुर्वेदी,  सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow