जिलाधिकारी ने 100 शैय्या अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

Feb 22, 2025 - 21:20
 0  9
जिलाधिकारी ने 100 शैय्या अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने वृंदावन स्थित 100ै शैय्या अस्पताल का औचक निरीक्षण कर सभी को चौंका दिया। इस दौरान उन्होंने किसी भी अधिकारी या स्टाफ को सूचित किए बिना आम नागरिक की तरह लाइन में खड़े होकर अस्पताल की सेवाओं का अनुभव लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूछताछ खिड़की पर पहुंचकर मरीजों की समस्याओं, अस्पताल की सुविधाओं और स्टाफ की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मरीजों को उचित समय पर इलाज मिले और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और डॉक्टरों की उपस्थिति की भी गहन जांच की गई। जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए और अस्पताल की व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow