टीचर्स पढ़ाना छोड़ बनाती हैं रील

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। शहर के मध्य घनी आबादी में संचालित जानकी बाई गर्ल्स इंटर कॉलेज का विवादों से गहरा नाता बना हुआ हैं। इस कॉलेज में टीचर्स पढ़ाना छोड़ स्कूल के अंदर रील बनाती हैं। इसकी शिकायत हुई तो जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा ने सीधे कोई कार्यवाही न कर उस कॉलेज की प्रिंसिपल के अति निकट के व्यक्ति को जांच सौंप दी, जिससे प्रकरण पर लीपापोती कर दी जाए।
शिकायतकर्ता के शिकायत पत्र के मुताबिक विद्यालय में टीचर्स पढ़ाना छोड़ कॉलेज के अंदर रील बच्चों से बनवाती है, इसका खुलासा तब हुआ जब एक बच्चे के अभिभावक ने इस संबध मंे उच्च अधिकारी को लिखित में शिकायत दर्ज कराई और कार्यवाही करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा को प्रेषित कर दी। जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा कार्यालय भी कम नहीं निकला कार्यालय ने भी उस कॉलेज की प्रिंसिपल के मेलजोल वाले व्यक्ति को जांच अधिकारी बना दिया, जिससे पूरे प्रकरण पर लीपापोती कर दी जाए।
मालूम हो कि एडेड माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है लेकिन इस कॉलेज में क्लास के बच्चे से लिया जाता है यदि कोई निष्पक्ष अधिकारी इन क्लास के बच्चे के अभिभावकों से गोपनीय रूप से फोन मिलकर पूछ लें तो इसका भी खुलासा हो जाएगा इस विद्यालय में सुविधा के नाम पर बच्चों के लिए फ़र्नीचर भी उपलब्ध नहीं हैं।
What's Your Reaction?






