जिलाधिकारी ने की पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा
हरदोई। आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास, पंचायती राज व नियोजन विभाग की समीक्षा बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायती राज विभाग की सभी योजनाओं का निर्बाध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। लापरवाही को लेकर उन्होंने सांडी के एडीओ पंचायत के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने भरखनी के एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आरआरसी सेंटरों का निर्माण तेजी से कराया जाये। लापरवाही पर उन्होंने बीडीओ व एडीओ पंचायत को कड़ी फटकार लगायी। ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन का शासन की मंशानुरूप सुनिश्चित किया जाये। ग्रामों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाये। प्रत्येक विकास खण्ड में जनप्रतिनिधियों से बात कर स्वच्छता के क्षेत्र में दो मानक ग्राम विकसित किये जाएं। सरकारी धन के दुरूपयोग में मामले में सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाये। व्यक्तिगत शौचालय के आवेदन प्राप्त कर पात्रों को लाभान्वित कराया जाये। कचरा प्रबंधन को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जाये।
ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने ख़राब रैकिंग वाले विकास खण्डों के बीडीओ को कड़ी फटकार लगायी। पिछले चार माह से निचले पायदान में रहने पर उन्होंने बीडीओ मल्लावां को कड़ी फटकार लगायी तथा सभी मानकों की समीक्षा कर बीडीओ से लेकर अन्य सम्बंधित की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए। भरावन के बीडीओ को भी उन्होंने कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में समय व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना में नियमानुसार पात्रों की सूची तैयार की जाये। अपात्रों से वसूली के किसी मामले को लंबित न रखा जाये। आवास के पुराने लंबित प्रकरणों को लेकर जवाबदेही तय की जाये। पूर्व में अपात्रों को आवास आवंटन के मामले में उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों का उत्तरदायित्व तीन दिन में निर्धारित कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?