जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन खजुरिया रोड का किया निरीक्षण

Dec 10, 2024 - 20:48
 0  38
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन खजुरिया रोड का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 ने निर्माणाधीन खजुरिया रोड का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सड़क का निर्माण 15 फरवरी 2025 तक पूर्ण कराया जाये। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत पोल शीघ्र शिफ्ट कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जान माल की कोई भी हानि नहीं होनी चाहिए। 

जिलाधिकारी ने ठेकेदार को निर्देश दिया कि रात मंे अधिक काम करें, जिससे दिन में जाम की समस्या न हो। उन्होंने नाली निर्माण एवं सड़क निर्माण के कार्याें में प्रगति लाने को कहा। जिलाधिकारी ने ईओ को निर्देश दिया कि सड़क का निर्माण कार्य उसका रोड के मोड़ से शुरू कराया जाये। उन्होंने कहा कि 10 दिन बाद वह पुनः निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने नाली निर्माण करने वाले ठेकेदार से 10 प्रतिशत की कटौती करने के भी निर्देश दिये।
 
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविंद माधव, उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता विद्युत ज्ञान प्रकाश, ईओ नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर विंध्याचल व अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow