जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन नर्सिंग कालेज एवं छात्रावास का किया औचक निरीक्षण
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने तहसील नौगढ़ में निर्माणाधीन नर्सिंग कालेज एवं छात्रावास के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टीमेट एवं एमबी का मिलान किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य भवन के प्लिन्थ में मिट्टी भराई कार्य प्रगति में पाया गया। छात्रावास में भूतल स्लैब की शटरिंग एवं सरिया बाधन कार्य चल रहा है।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सी0एन0डी0एस0 उ0प्र0 जल निगम को समस्त निर्माण कार्य ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
What's Your Reaction?