मुख्य विकास अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

Dec 20, 2024 - 20:28
 0  18
मुख्य विकास अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

सिद्धार्थ नगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने विकास खण्ड भनवापुर के सिरसिया   स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए भवन के मरम्मत एवं टाइलीकरण सहित अन्य निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। 

खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि भवन के भूतल पर सभी कक्ष, बरामदा एवं शौचालय में टाइलीकरण, खिड़की/दरवाजा एवं प्लास्टर सहित पेन्टिंग कार्य कराया गया है। निर्माण कार्य प्रथम दृष्टयता सन्तोषजनक पाया गया। प्रथम तल पर शौचालय से जल निकासी की पाइप टूट जाने के कारण पानी दीवाल पर गिर रहा है, जिसे ठीक करने के निर्देश दिये गये। मुख्य मार्ग की तरफ बाउण्डीवाल की मरम्मत एवं पेन्टिग का कार्य भी कराया गया है। 

मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि परिसर में स्थापित प्रेरणा कैन्टीन के लिए उपयुक्त शेड बनाया जाये। उन्होंने वर्षा के पानी के लिए निकासी पाइप लगाने के भी निर्देश दिये, जिससे भवन में सीलन न हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र पर मेडिसीन स्टोररूम, लेबर रूम, वार्ड तथा एच0आर0पी0 वाररूम का निरीक्षण करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।

निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी भनवापुर आलोक उपाध्याय एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी सिरसिया डॉ0 शैलेन्द्र मणि ओझा उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow