जी0के0 शर्मा ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का अंगवस्त्र से किया सम्मान

Mar 21, 2025 - 20:43
 0  27
जी0के0 शर्मा ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का अंगवस्त्र से किया सम्मान

गाजियाबाद। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच द्वारा आगामी 23 मार्च को जंतर मंतर पर महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को विशाल धरने के माध्यम से ज्ञापन सौंपने का कार्य करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी0पी0 सिंह के नेतृत्व में देहरादून से पैदल यात्रा शुक्रवार को गाजियाबाद के एवीएस कॉलेज पर पहुंची, जहां उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री जीके शर्मा ने अंग वस्त्र से उनका सम्मान किया। 

इस अवसर पर जी0के0 शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले से चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के साथी 23 मार्च को पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि भारत सरकार पुरानी पेंशन को अपनी जागीर समझ कर बैठी है, जो हम कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है। देश के प्रधानमंत्री को कड़ाके की धूप में चलते हुए कर्मचारियों को पैरों में पड़े छाले की सुध-बुध लेते हुए पुरानी पेंशन को शीघ्र बहाल कर देना चाहिए।

यात्रा में मुख्य रूप से बी0पी0 सिंह, जी0के0 शर्मा, मनोज कुमार, विक्रम सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड सीताराम पुखियाल, अंकित रोहथाण, परवीन, राजीव उनियाल, डॉ0 आलोक यादव, प्रवीण के साथ सैकड़ांे कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिल्ली जंतर मंतर के लिए कूच कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow