हर्ष कुमार बघेल को स्मरण कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
मथुरा। बहुजन समाज पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे स्व0 हर्ष कुमार बघेल की जयंती अहिल्याबाई होल्कर पार्क डेम्पीयर नगर स्थित मथुरा में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया।
आगरा मंडल प्रभारी राजाराम निगम ने स्व0 हर्ष कुमार बघेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बघेल साहब मिशन मूवमेंट में बहुत ही मेहनती और निडर कार्यकर्ता थे। बहन कुमारी मायावती ने उन पर विश्वास किया और और मांट विधानसभा का टिकट देकर चुनाव लड़ाया था।
बसपा जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश कर्दम ने बताया कि स्व0 हर्ष कुमार बघेल एक मेहनती और संघर्षशील नेता थे। उन्होंने बहुजन समाज के मिशन मूवमेंट को आगे बढ़ाने का काम किया था। जिला प्रभारी ओमप्रकाश बघेल ने कहा आज जनपद मथुरा में पाल बघेल समाज के मसीहा और समाज में राजनीति की भूख पैदा करने वाले बहुजन समाज के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले बसपा के संघर्षशील नेताओ में से एक थे। स्व0 हर्ष कुमार बघेल जी की जयंती मनाई गई और बताया पाल बघेल समाज का अगर कहीं भला हो सकता है तो बहुजन समाज पार्टी में। इस मौके पर संकल्प भी लिया गया कि जब तक घर-घर में हर्ष कुमार बघेल पैदा नहीं होगा तब तक चुप नहीं बैठेंगे।
इस अवसर जिला प्रभारी महेश फालेन, जिला महासचिव चौधरी हरी सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य मुख्तार सिंह गौतम, पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य योगेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सुरेश सिंह चौधरी, वीरेंद्र सिंह परिहार, पूर्व प्रभारी महेंद्र पाल निगम, युवा बसपा नेता चोहल सिंह आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?