दिल्ली की जीत पर जश्न में डूबे भाजपाई

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। भारतीय जनता पार्टी मथुरा महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली की ऐतिहासिक जीत पर जश्न मनाते हुए शहर के प्रमुख चौराहे होलीगेट पर आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। ढोल नगाड़ो पर थिरकते कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को जीत की बधाई भी दी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री और विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि दिल्ली की जीत प्रधानमंत्री मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सहभागी होगी। इस जीत का संदेश न केवल दिल्ली में बल्कि देश के प्रत्येक कोने में जाएगा। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा पिछले दस साल से केजरीवाल द्वारा दिल्ली को नकारात्मक राजनीति के चंगुल में फंसा रखा था वहाँ की जनता ने इसे नकारते हुए भारतीय जनता पार्टी एवं मोदी की गारंटी पर विश्वास जताया, जिसके लिए समस्त भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली वासियों के आभारी है। होली गेट मंडल अध्यक्ष यशराज चतुर्वेदी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विनोद चौधरी, योगेंद्र चतुर्वेदी, राजेश गुप्ता, राजेंद्र पटेल, अनुराग चतुर्वेदी, पंकज शर्मा, पवन हिंडोल, यज्ञदत्त कौशिक, लोकेश निषाद, हाकिम सिंह, नितिन कौशिक, अजय राजावत, राजेश गोला, अभिषेक चौहान, बाँके शर्मा, नीलम चौधरी, हेमा सिंह, विपिन चाहर, श्याम शर्मा, रोहित चतुर्वेदी, मथुरेश पाठकमौजूद रहे।
What's Your Reaction?






