समय से कराया जाये धान का उठान - जिलाधिकारी

हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में धान खरीद व उठान के सम्बन्ध में बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि ख़रीदे गए धान का उठान समय से सुनिश्चित किया जाये। उठान के लिए डिपो पर कर्मचारी समय से उपस्थित रहें। आवश्यकता पड़ने पर कार्य के घंटे बढ़ाये जाएं। डिपो को 10 बजे से 5 बजे तक अवश्य खोला जाये। समयावधि के दौरान किसी मिलर्स की गाड़ी को वापस न भेजा जाये।प्रत्येक डिपो पर मैनेजर स्वयं बैठना सुनिश्चित करें। मिलर्स से समय समय पर संवाद किया जाये।
बैठक में मिलर्स ने अपनी समस्याएं रखी जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल समाधान के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि क्रय केंद्रों से धान का उठान ससमय कराया जाये।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, डिप्टी आरएमओ निहारिका सिंह, जनपद के राइस मिलर्स व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






