पेंशनर्स दिवस 17 दिसंबर को - जिलाधिकारी
हरदोई। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने 17 दिसंबर को आयोजित किये जाने वाले पेंशनर्स दिवस की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिया कि रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले समाधान सत्र के सम्बन्ध में ऐसे अधिकारियों को सूचित कर दिया जाये जहाँ पेंशन से सम्बंधित प्रकरण लंबित हैं। लंबित प्रकरणों की बड़ी संख्या वाले विभागों के अधिकारियों विशेष तौर पर बुलाया जाये। पेंशनर्स दिवस का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि पेंशन सम्बन्धी किसी भी समस्या के सम्बन्ध में सेवानिवृत कर्मचारी रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले समाधान सत्र में संपर्क कर सकते हैं।
समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ अनुराग द्विवेदी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?