जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलए की नियुक्ति हेतु राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

अलीगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में मतदाता सूची के शुद्धीकरण एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। डीईओ ने सभी राजनैतिक दलों से निर्वाचन प्रक्रिया को सरल बनाए जाने के संबंध में सुझाव देने की अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची जितनी साफ-सुथरी एवं शुद्ध होेगी निर्वाचन प्रक्रिया उतनी ही सरल होती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता शुद्धीकरण में बीएलए की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बीएलए नए मतदाताओं के पंजीकरण, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाने, दोहरे पंजीकरण को रोकने, मतदाता सूची में त्रुटियों को सुधारने, मतदाताओं को जागरूक करने एवं घर-घर जाकर मतदाता सूची सत्यापन कार्य में बीएलओ की मदद करते हैं। बैठक में पाया गया कि समाजवादी पार्टी एवं अन्य दलों द्वारा किसी भी बीएलए को नियुक्त किए जाने की सूचना उपब्ध नहीं कराई गई है, वहीं बीएसपी ने इस संबंध में उत्कृष्ट कार्य किया है। बीजेपी को कुछ विधानसभाओं में और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। डीईओ ने राजनैतिक दलों से आग्रह किया कि वह बूथ लेबिल एजेंट की नियुक्ति कर सूचना उपलब्ध कराएं। बीएलए मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन बनाए रखने में महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है।
डिप्टी डीईओ पंकज कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर समय-समय पर चलाए गए विशेष अभियान के परिणामस्वरूप जिले में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि होने के साथ ही जेण्डर रेशियो में भी सुधार देखने को मिला है। जिले में 10 मार्च तक 27 लाख 85 हजार 803 मतदाता हो गए हैं, वहीं जेण्डर रेशियो 879 है, जबकि राज्य का जेण्डर रेशियो 876 है। उन्होंने बताया कि जिले में 1648 मतदान केंद्र एवं 3016 बूथ हैं। उन्होंने बताया कि मात्र मतदाता आयोग की वेबसाइट एनवीएसपी पर फार्म 06, 07, 08 के तहत किसी भी समय आनलाइन आवेदन कर सकता है।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट राम शंकर, समस्त एसडीएम, एसीएम, राजनैतिक दलों से एडवोकेट अशोक सिंह, उदयवीर सिंह लोधी, गौरव शर्मा, इदरीश मोहम्मद, नदीम गफूर, यामीन खान अब्बासी, शाकिर अंसारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






