बरसाना के मंदिर में लागू हुई वन वे व्यवस्था

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी) । बरसाना के लाडलीजी मंदिर में राधाजी के दर्शनों के लिए वन वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। सोमवार को अपराह्न में मंदिर बंद होने के बाद मंदिर की सीढ़ियों पर श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन लग गई।
नव वर्ष व इस वर्ष की विदाई को राधाजी के चरणों में सेलीवेट करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। सोमवार को भी भारी संख्या में राधाजी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे। इसके लिए स्वयं थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने मंदिर की सीढ़ियों पर पुलिस फोर्स व मंदिर के सुरक्षा गार्डों के सहयोग से श्रद्धालुओं को रोक रोक कर मंदिर के अंदर प्रवेश कराया। ताकि किसी श्रद्धालु के साथ कोई हादसा नहीं हो। आसानी से राधाजी के दर्शन कर सकें।
What's Your Reaction?






