बांके बिहारी मंदिर की वीआईपी लाइन में हुई रिंग सेरेमनी, वीडियो हुआ वायरल

Mar 6, 2025 - 21:28
 0  3
बांके बिहारी मंदिर की वीआईपी लाइन में हुई रिंग सेरेमनी, वीडियो हुआ वायरल

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। विश्व प्रसिद्ध वृन्दावन का बांके बिहारी मंदिर हमेशा सुर्खियां में रहने वाला इस बार एक अनोखे कार्य से एक बार काफी चर्चा में है। इस बार चर्चा का विषय मंदिर की वीआईपी लाइन में प्रेमी युगल की रिंग सेरेमनी है, मंदिर में रिंग सेरेमनी करने पर लोगों का कहना है कि मंदिर में इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए।

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, इसमें एक प्रेमी युगल मंदिर की वीआईपी लाइन में रिंग सेरेमनी करते हुए नजर आ रहा है। इस वायरल वीडियो पर लोग बड़ी संख्या में अपनी आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं, यह कोई पहली घटना नहीं है जब मंदिर चर्चा में आया हो। इससे पहले भी मंदिर कई बार मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रह चुका है।

प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के वीआईपी लाइन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इसमें मंदिर के वीआईपी कटघर के अंदर एक युगल जोड़ी एक-दूसरे को माला पहनाते और अंगूठी पहनते हुए दिखाई दे रहे हैं, यह सब मंदिर की मुख्य मूर्ति के सामने हो रहा था, इसी दौरान किसी ने उनकी वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। वायरल वीडियो में लिखा गया है कि ड्रीम रिंग सेरेमनी, इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अपनी आपत्ति जाहिर की है।

लोगों ने कहा है कि यह है बिल्कुल गलत है, मंदिर में इस तरह से कोई भी आकर रिंग सेरेमनी नहीं कर सकता। लोगों का कहना है कि पहले भी शादी मंदिर में शादी को लेकर विरोध हुआ था, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बार में मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रबंधक मुनिश कुमार से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि इस वीडियो के बारे में उन्हें अभी तक कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow