बितनिया में आयोजित शिविर में 2200 से अधिक लोगों का हुआ संतृप्तिकरण

Dec 4, 2024 - 17:36
 0  3
बितनिया में आयोजित शिविर में 2200 से अधिक लोगों का हुआ संतृप्तिकरण

बहराइच। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र ग्रामवासी को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत मंगलवार को विकास खण्ड शिवपुर की ग्राम पंचायत बितनिया में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 437 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि का वितरण, 102 मरीजों को ई-संजीवनी के माध्यम से टेली मेडिसिन, 117 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये, 78 लोगों को चश्मा वितरण, 130 लोगों की पैथालोजी जांच, 23 किशोरियों एवं बच्चों का टीकाकरण, 127 किशोरियों को सेनेटरी पैड व आयरन फेलिक एसिड का वितरण, 01 कुष्ठ रोगी को जूता, 07 क्षय रोगियों को गोद लेने के साथ-साथ 68 लोगों की आभा आई.डी. बनायी गई। 

राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति, निवास सम्बन्धी 28 आवेदन-पत्रों का निस्तारण, कृषि विभाग द्वारा 101 किसानों का रजिस्ट्रेशन व 31 की ई-केवाईसी, जल निगम द्वारा 99 लोगों को वाटर टेस्टिंग किट का वितरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत सिलाई प्रशिक्षण हेतु 63 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवासीय योजनाओं अन्तर्गत 275 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये तथा मनरेगा योजना के तहत 71 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर 62 लोगों को जाबकार्ड का वितरण किया गया। लघु सिंचाई विभाग द्वारा बोरिंग योजना से सम्बन्धित 09 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये जबकि मत्स्य विभाग द्वारा 20 व्यक्तियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

संतृप्तिकरण शिविर के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा ई-केवाईसी तथा रिवेरिफिकेशन से सम्बन्धित 41 आवेदन-पत्रों का निस्तारण, विद्युत विभाग द्वारा लाइन सुदृढ़ीकरण, नवीन कनेक्शन तथा मीटर बदलने से सम्बन्धित 13 आवेदन-पत्रों का निस्तारण, इण्डियन बैंक द्वारा 32 खातों में मोबाइल नम्बर अपडेशन, जेजेबीवाई, पीएमजेडीवाई एवं एसबीवाई से सम्बन्धित 24 आवेदन-पत्रों का निस्तारण किया गया। आर-सेटी द्वारा प्रशिक्षण के सम्बन्ध में 32 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये। आपूर्ति विभाग द्वारा ई-केवाईसी के सम्बन्ध में 135 आवेदन-पत्र प्राप्त कर मौके पर 54 का निस्तारण किया गया।  

शिविर के दौरान आईसीडीएस विभाग द्वारा 14 बच्चों, 15 गर्भवती महिलाओ व 09 किशोरियों का वज़न व लम्बाई की माप एवं परामर्श प्रदान किया गया तथा 04 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व 02 बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया। श्रम विभाग द्वारा 28 लोगों को श्रमिक कार्ड निर्गत किये गये। पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ शौचालय हेतु 110 लोगों के आनलाइन आवेदन कराये गये। पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अन्तर्गत 18 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये। महिला कल्याण विभाग द्वारा 02 पेंशन लाभार्थियों की ई-केवाईसी की गई तथा 09 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। पिंक बूथ/पुलिस बूथ के माध्यम से 02 लोंगो के आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये। जबकि शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के अभिभावकों को विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow