बीएसए कॉलेज में हर्षाेल्लास से मनाया गया 69वां स्थापना दिवस एवं दीक्षांत समारोह

Dec 22, 2024 - 22:07
 0  10
बीएसए कॉलेज में हर्षाेल्लास से मनाया गया 69वां स्थापना दिवस एवं दीक्षांत समारोह

मथुरा। बीएसए कॉलेज में 69वां स्थापना दिवस एवं दीक्षांत समारोह भव्यता और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरुण पांचजन्य, विभाग प्रचारक, मथुरा, कार्यक्रम अध्यक्ष जयंती प्रसाद अग्रवाल, अध्यक्ष, अग्रवाल शिक्षा मंडल, प्राचार्य डॉ0 ललित मोहन शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि देवेंद्र गर्ग, महेश बंसल और अनुज गर्ग ने मां सरस्वती व बाबू शिवनाथ जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करके किया।

छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। दीक्षांत समारोह के अंतर्गत स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 50 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। खेल और एनसीसी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि अरुण पांचजन्य ने अपने संबोधन में भारतीय समाज में सेवा भावना के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों को राष्ट्रबोध, समाजबोध और आत्म अनुशासन का पाठ पढ़ाया। प्राचार्य डॉ0 ललित मोहन शर्मा ने बाबू शिवनाथ जी के योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें सच्चे अर्थों में महर्षि बताया। कार्यक्रम अध्यक्ष जयंती प्रसाद अग्रवाल ने महाविद्यालय के लिए अग्रवाल शिक्षा मंडल की निरंतर सहायता का आश्वासन दिया।

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना, द्रौपदी चीरहरण, श्री राधा-कृष्ण लीला और होली नृत्य जैसी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षा संकायाध्यक्ष डॉ0 बीके गोस्वमी ने किया।

कार्यक्रम में अन्य प्रमुख अतिथियों में दीपक भरतिया, अभिजीत जी, दलबीर सिंह, डा0 वीरी सिंह, डा0 अजय राजावत, डा0 अशोक कौशिक, शैलेष मिश्रा एवं महाविद्यालय के प्रोफेसर डा0 एसके सिंह, डा0 बबीता अग्रवाल, डा0 मधु त्यागी, डा0 एस0के0 राय, डा0 संजय कटारिया, डा0 रवीश शर्मा, डा0 बीपी राय, डा0 आनंद त्रिपाठी, डा0 रेखा राय, डा0 रुचि अग्रवाल, डा0 सुनीता शर्मा, डा0 अनु अग्रवाल सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow