भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए जिला प्रवक्ता सचिन चतुर्वेदी ने किया नामांकन

Jan 9, 2025 - 20:20
 0  40
भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए जिला प्रवक्ता सचिन चतुर्वेदी ने किया नामांकन

मथुरा। देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्षों की घोषणा होने के उपरान्त नगर और जिला स्तर पर अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई, जिसमें मथुरा भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 9 जनवरी गुरुवार को नामांकन दाखिल किया गए। बुधवार को दोपहर बाद मथुरा पहुंचे महानगर चुनाव अधिकारी विमल शर्मा ने भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन प्राप्त किये। संगठनात्मक चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं।

जिलाध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया को प्रारम्भ करते हुए गुरुवार को 11 बजे भाजपा जिला कार्यालय पर पांचवें चरण में जिलाध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया शुरू की गयी। 12 बजे से 2.00 बजे तक नामांकन दाखिल किये गए। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि पार्टी की वैचारिक पृष्ठभूमि से जुड़े होने के साथ दो बार के सक्रिय सदस्य ही नामांकन कर सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष बनने के लिए 60 वर्ष से अधिक उम्र भी नही होनी चाहिए। भाजपा प्रवक्ता सचिन चतुर्वेदी ने भी महानगर अध्यक्ष पद हेतु अपना आवेदन सुबह ही सौंपा। अपने समर्थक कार्यकर्ताओ के सचिन चतुर्वेदी ने अपनी दावेदारी पेश की।

जिला चुनाव अधिकारी संजय शर्मा व जिला सह चुनाव अधिकारी कुंजबिहारी चतुर्वेदी ने सक्रिय भूमिका निभाई। जिला चुनाव अधिकारी विमल शर्मा ने सभी नामांकन प्राप्त किये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow