मण्डलायुक्त ने लखनऊ-हरदोई मार्ग के निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आज निर्माणाधीन लखनऊ-हरदोई मार्ग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित समय-सीमा में सभी सिविल कार्य पूरे कराए जाएं।
निरीक्षण के दौरान मलिहाबाद चौराहा (300 मीटर) और रहीमाबाद चौराहा (400 मीटर) के निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने मौके से ही परियोजना निदेशक (पीडी) सौरभ चौरसिया को फोन कर फटकार लगाई और उनके खिलाफ चार्जशीट जारी कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके बाद, मंडलायुक्त ने निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि मैनपावर और मशीनरी की संख्या बढ़ाई जाए और मई माह तक सभी सिविल कार्य पूरे किए जाएं, अन्यथा एफआईआर दर्ज कराते हुए जेल भेज दिया जाएगा। साथ ही, संबंधित फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी भी दी गई।
मंडलायुक्त ने उपस्थित जॉइंट मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में लगे मैनपावर और मशीनों की संख्या की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि परियोजना को तय समय में पूरा किया जा सके।
What's Your Reaction?






