फूलडोल मेले में जमकर उड़ा गुलाल

मथुरा। सदर बाजार के लगभग 150 वर्ष प्राचीन ठाकुर बनविहारी महाराज जी के फूलडोल मेला पूरी भव्यता के साथ बाजार के मुख्य मार्गों से गुजरी। आकर्षक झांकियों, अखाड़ों और बैंड की मधुर ध्वनियों के बीच ठाकुर बनविहारी महाराज का आकर्षक डोला महादेव घाट से प्रारंभ होकर छोटा बाजार चौराहे, रिक्शा स्टैंड, अहीरपाड़ा, रेजिमेंटल बाजार होता हुआ बड़े बाजार के प्राचीन गंगा मंदिर पर सम्पन्न हुआ।
फूलडोल मेले में जहां भिन्न-भिन्न प्रकार की झांकी ने सबका मन मोह लिया, वहीं अखाड़ेबाजों के हैरतअंगेज करतबों ने श्रद्धालुओं और दर्शकों को दांते तले उंगलियों दबाने पर मजबूर कर दिया। बैंड की मधुर धुनों पर युवाओं ने जमकर नृत्य करते हुए समूचे बाजार में अबीर गुलाल की वर्षा कर बाजार को होलीमय कर दिया।
मेले में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विजय बहादुर जी (श्री कृष्णजन्मस्थान), प्रकाश भरंगर (प्रधान इन्दावली), मेला अध्यक्ष दीपक पंडित, प्रभारी रविन्द्र गोस्वामी, मुकेश जैन, गोपाल गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव, पंडित हरेश कुमार शर्मा, वरुण पंडित, तरुण शर्मा, अंकित सक्सेना, राधे, कुक्कू, लोकेश निषाद, राहुल शर्मा, भूरा यादव, ब्रजेश भारद्वाज, हर्षुल सैनी, नीरज सक्सेना आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






