मण्डलायुक्त ने विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ठ कार्य के लिए 11 अधिकारियों को दिए प्रशस्ति पत्र

Nov 28, 2024 - 17:13
 0  2
मण्डलायुक्त ने विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ठ कार्य के लिए 11 अधिकारियों को दिए प्रशस्ति पत्र

अलीगढ़। मण्डलायुक्त चैत्रा वी0 ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए 11 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले अधिकारियों में अलीगढ़ के 04, एटा के 06 और हाथरस के 01 अधिकारी शामिल रहे। मण्डलायुक्त ने कहा कि यह सम्मान अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा जोकि उन्हें शासकीय योजनाओं के संचालन एवं जन-जन तक पहुॅचाने में गति प्रदान करेगा। 

मण्डलायुक्त ने सोलर लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना में अरिक्त ऊर्जा विभाग के डीपी सिंह, ग्रामीण क्षेत्र में दैनिक विद्युत आपूर्ति के लिए अधीक्षण अभियंता अंशुमान यादव, विद्युत बिलों में सुधार के लिए अधीक्षण अभियंता नगर प्रभात आनन्द मोगा, मनरेगा के लिए डीसी मनरेगा प्रभु दयाल, एंबुलेंस सेवा 108 के लिए सीएमओ एटा उमेश कुमार त्रिपाठी, एसबीएम फेज-2 में व्यक्तिगत शौचालय के लिए डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के लिए बीएसए राकेश कुमार सिंह, पोषण अभियान के लिए प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी विमल कुमार, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए डीएसडब्लूओ सरिता और राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए डीएसडब्लूओ सत्यम कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow